2014-15 के लिए राजकोषीय घाटा 4.1 प्रतिशत

Wednesday, Apr 01, 2015 - 02:54 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार कंपनियों की मदद से सरकार ने माना जाता है कि वित्त वर्ष 2014-15 के लिए राजकोषीय घाटा जीडीपी का 4.1 प्रतिशत रखने के लक्ष्य को हासिल कर लिया है। दूरसंचार कंपनियों ने स्पैक्ट्रम व मार्च में कर प्राप्तियों के मद में अंतिम समय में 10,808 करोड़ रुपए का भुगतान कर सरकार को इस मामले में मदद की है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दूरसंचार कंपनियों ने वित्त वर्ष के अंतिम दिन आज 10,808 करोड़ रुपए का भुगतान किया। इस बीच लेखा महानियंत्रक द्वारा मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल फरवरी के लिए जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राजकोषीय घाटा 6.02 लाख करोड़ रुपए रहा जो कि 5.12 लाख करोड़ रुपए के लक्ष्य की तुलना में लगभग 90,000 करोड़ रुपए अधिक है।

Advertising