गैस उपभोक्ताओं को लगा एक और तगड़ा झटका

Wednesday, Apr 01, 2015 - 02:48 PM (IST)

नई दिल्लीः रसोई गैस उपभोक्ताओं को अब और मंहगाई का सामना करना पड़ेगा क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के दबाव में तेल विपणन कंपनियों ने 8 महीने में पहली बार गैर-सब्सिडी कीमतों मे बढ़ौतरी की है

दिल्ली में बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत में 11 रुपए प्रति सिलैंडर की बढ़ौतरी की गई है। यहां बिना सब्सिडी वाला गैस सिलैंडर महंगा हुआ है वहीं विमान ईंधन 1025 रुपए प्रति किलो लीटर सस्ता हो गया है।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की रात से दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का एल.पी.जी. सिलैंडर 621 रुपए का मिलेगा। पहले इसकी कीमत 610 रुपए थी।

यह लगातार दूसरी बार है जब बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलैंडर के दाम बढ़ाए गए हैं। इससे पहले 01 मार्च से भी इनकी कीमतों में बढ़ौतरी की गई थी। विमान ईंधन की कीमतों में 01 मार्च को बढौतरी के बाद बीती रात 12 बजे से 1025 रुपए प्रति किलोलीटर (दिल्ली में) की कमी की गई है। अब दिल्ली में विमान ईंधन 49,338 रुपए प्रति किलोलीटर मिलेगा।

Advertising