आज से सब कुछ महंगा

Wednesday, Apr 01, 2015 - 04:47 AM (IST)

नई दिल्ली (संजीव यादव): ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ यह स्लोगन शायद अब आपको अच्छा नहीं लगे। आज से कई बदलाव होने वाले हैं। कुछ बदलाव आपको राहत दे सकते हैं, तो कुछ सीधे आपकी जेब काफी हल्की भी कर सकते हैं। खाना-पीना व रहना-घूमना जहां आपके लिए महंगा साबित होगा। वहीं, रसोई गैस सस्ते होने के आसार हैं। 

आम बजट 2015-16 में सेवा कर में प्रभावी दर 12.36 प्रतिशत से 14 प्रतिशत होने से अधिकांश चीजें महंगी हो गई हैं। आम बजट में सर्विस टैक्स में इजाफा करने की घोषणा भी 1 अप्रैल से लागू होगी। इसका असर कई सेवाओं पर पड़ेगा। 

किन पर पड़ेगा असर

हवाई यात्रा: टूरिज्म के साथ आज से हवाई यात्रा भी महंगी हो गई है क्योंकि अब टिकट के 60 प्रतिशत मूल्य पर सेवाकर लगेगा, जो अभी 40 प्रतिशत मूल्य पर लगता है। नए कर प्रस्ताव के तहत 1 प्रतिशत लग्जरी सहित बढ़ा हुआ सेवा कर आपको देना पड़ेगा। मसलन, गोवा जाने के लिए जिस हवाई उड़ान का किराया 8 हजार के करीब था, वह बढ़कर अब 9200 सौ रुपए से अधिक होगा। 
 
बैंकों अकाऊंट में मिनिमम बैलेंस: सरकारी बैंकों को छोड़ दें, तो अब इंटरनैशनल बैंकों में अगर आपने उनके मानक से मिनिमम बैलेंस रखा है, तो नए नियम के तहत 2 प्रतिशत ज्यादा पेनल्टी देनी होगी। यह नियम आज से लागू कर दिया गया है। 
 
चार पहिया वाहन: वैट और सेवा कर में बढ़ौतरी के साथ आज से गाडिय़ां भी खरीदना महंगा हो गया है। हुंडई कंपनी के जीएम रचित के मुताबिक, कल से कारों की कीमतों में 12 प्रतिशत से अधिक की बढ़ौतरी कर दी गई है। इसके अलावा अब आपको इस अलग से टैक्स देना होगा। 
 
मोबाइल कॉल दरें महंगी: बढ़े सेवाकर के चलते अब मोबाइल, टैलीफोन, बिजली सहित सभी बिलों पर सेवाकर देना होगा जिससे ये सभी चीजें महंगी हो गई है। मोबाइल कंपनियों ने पॉलिसी के बदलाव के तहत आज से कॉल दरों के रेटों में बदलाव किए हैं। 
 
मैडीक्लेम, इंश्योरैंस: गाड़ी सहित अगर मैडीक्लेम पॉलिसी को ले रहे हैं या उसका नवीनीकरण करा रहे हैं तो उस पर अब आपको बढ़ा हुआ टैक्स देना होगा, जिसके चलते ये भी महंगे हो गए हैं। जानकारों के मुताबिक, गाडिय़ों पर इंश्योरैंस पर अब 13 फीसदी की जगह 15 फीसदी टैक्स अतिरिक्त देना होगा। इसमें सेवा कर और वैट दोनों शामिल हैं। 
 
आज से आपको ये नया मिलेगा 
रेलवे की टिकट बुकिंग के लिए आज से आप रिजर्ववेशन 120 दिन पहले यानी 4 माह तक करवा सकेंगे। पहले यह अवधि 2 माह तक की थी लेकिन अब इसे बढ़ा 4 माह कर दिया गाया है, जो आज से लागू हो जाएगी।  ट्रेन में सफर करने वालों को 120 दिन पहले बुकिंग की सुविधा मिलने जा रही है लेकिन देशभर में प्लैटफॉर्म टिकट महंगा होगा। 
 
आधार लिंक नहीं तो, आज से नहीं मिलेगी सबसिडी: गैस कनेक्शन उपभोक्ताओं ने अगर 31 मार्च तक आधार कार्ड को गैस एजैंसी और बैंक से लिंकअप नहीं किया है, तो अब आपको सबसिडी नहीं मिलेगी क्योंकि 31 मार्च इसकी अंतिम तारीख थी। इसके बाद नए नियम न आने तक बगैर ङ्क्षलक वालों को सबसिडी नहीं दी जाएगी। 
 
होटल-रेस्त्रां में भोजन
अगर आप परिवार या दोस्तों के साथ अब होटल या फिर किसी रैस्टोरैंट में खाने का विचार कर रहे हैं, तो आज से आपको बढ़े हुए सेवा कर के साथ बिल चुकाना होगा। इसके चलते रैस्टोरैंट का खाना भी महंगा साबित होगा। मसलन, पहले जहां 1 हजार के बिल पर 1250 रुपए चुकाने पड़ते थे, अब आपको उसी खाने के लिए 1400 रुपए चुकाने होंगे। 
 
इन पर नहीं लगेगा सेवाकर
जीवन बीमा योजना, वरिष्ठ पैंशन बीमा योजना, एम्बुलैंस सेवा, फलों व सब्जियों की खुदरा पैकिंग पर भी कोई सेवाकर नहीं लगेगा।
Advertising