सोना 115 रुपए फिसला, चांदी 800 रुपए टूटी

Tuesday, Mar 31, 2015 - 03:50 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में आयी गिरावट के दबाव में आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 115 रुपए टूटकर एक सप्ताह के निचले स्तर 26575 रुपए प्रति दस ग्राम तथा चांदी 800 रुपए लुढ़ककर डेढ़ सप्ताह के न्यूनतम स्तर 37200 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 
 
सिंगापुर से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 0.33 प्रतिशत गिरकर 1181.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। कल इसमें 1.4 फीसदी की नरमी रही थी। अमरीकी सोना वायदा भी 0.30 प्रतिशत नीचे 1181.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका से पीली धातु पर दबाव है। उनका कहना है कि जिस प्रकार पिछले सप्ताह 1200 डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार जाने के बावजूद सोना वहां नहीं टिक सका उससे लगता है कि अभी इसमें तेजी की उम्मीद नहीं है। इस दौरान सिंगापुर में चांदी 1.20 प्रतिशत लुढ़ककर 16.46 डॉलर प्रति औंस पर रही। 
 
Advertising