शुरूआती कारोबार में रुपया 17 पैसे कमजोर

Monday, Mar 30, 2015 - 10:34 AM (IST)

मुंबई: अन्य वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती और आयातकों की आेर से माह के अंत में डॉलर की मांग बढऩे से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फारेक्स) में आज के शुरूआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे कमजोर होकर 62.58 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया।   
 
फॉरेक्स बाजार के विश्लेषकों ने बताया कि अन्य मुद्राओं की तुलना में डालर की मजबूती और कारोबारियों द्वारा पूंजी निकासी बढ़ाये जाने से रुपए की विनिमय दर कमजोर हुई। हालांकि घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुख से रुपए की विनिमय दर में ज्यादा गिरावट नहीं आई।  
 
फारेक्स बाजार में इससे पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को रुपया 26 पैसे सुधरकर 62.41 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरूआती कारोबार में 17 पैसे कमजोर होकर 62.58 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। बंबई शेयर बाजार का सैंसेक्स आज के शुरूआती कारोबार में 222.34 अंक अथवा 0.81 फीसद सुधरकर 27,680.98 अंक पर पहुंच गया।  
Advertising