आपका स्मार्टफोन कर रहा है आपकी जासूसी

Saturday, Mar 28, 2015 - 02:53 PM (IST)

नई दिल्लीः आजकल सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। एक शोध के अनुसार स्मार्टफोन आपसे कहीं ज्यादा स्मार्ट (तेज) है, क्योंकि ये आपकी जासूसी भी करते हैं। अमरीका की मेलॉन यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए इस शोध के अनुसार, स्मार्टफोन के कई एप्प जीपीएस से संपर्क साध कर आपसे जुड़ी हर गतिविधियों का ब्यौरा बांटते फिरते हैं और उपभोक्ता को इसकी कानों-कान खबर तक नहीं होती।

इस शोध के अनुसार, हर 10 मिनट में स्मार्टफोन का एप्प आपके फोन को कम से कम 2000 बार ट्रैक करता है। इस रिसर्च की मानें, तो इसके अलग-अलग एप्प आपकी अलग-अलग लोकेशन की 5,398 सूचनाएं पास कर देते हैं।

Advertising