अब और आसान हुआ IRCTC से टिकट खरीदना

Tuesday, Mar 24, 2015 - 09:40 AM (IST)

नई दिल्लीः आई.आर.सी.टी.सी. की वैबसाइट से अब आप प्रीपेड रुपे कार्ड से भी रेल टिकट खरीद सकेंगे। अब तक आप रेल टिकट खरीदते वक्त डैबिट, क्रैडिट कार्ड या फिर नैट बैंकिंग से ही भुगतान कर सकते थे लेकिन अब आई.आर.सी.टी.सी. रुपे कार्ड के जरिए भी पेमेंट की सुविधा शुरू करने जा रहा है।

इंडियन रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार से इस सर्विस को शुरू किए जाने की उम्मीद है। रुपे कार्ड प्रीपेड कार्ड होगा और इसे किसी भी बैंक से रिचार्ज कराया जा सकता है। लोग नैट बैंकिंग के जरिए भी अपने बैंक से रुपे कार्ड को रिचार्ज करा सकेंगे।

इसके बाद इस कार्ड से ही रेल टिकट का भुगतान किया जा सकेगा। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि अभी रेल टिकट के लिए अगर नैट बैंकिंग यूज की जाए, तो उस बैंक के गेटवे से जाना होता है। जिससे कई बार पेमेंट में वक्त लगता है लेकिन रुपे कार्ड से फौरन ही भुगतान हो सकेगा।

Advertising