घरेलू उपभोक्ताओं को मामूली कीमत पर मिलेंगे LED बल्ब

Monday, Mar 23, 2015 - 05:34 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड़ (यूपीपीसीएल) विद्युत उपभोग कम करने के लिए अगले माह से लाइट इमिटिंग डायोड (एलईडी) बल्ब घरेलू उपभोक्ताओं को मामूली कीमत पर उपलब्ध कराएगा।  
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से की जाएगी। इलाहाबाद में मई में ये एलईडी बल्ब उपलब्ध कराए जाएंगे।  
 
योजना के तहत प्रति माह 200 यूनिट से कम बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को अधिकतम पांच एलईडी बल्ब उपलब्ध कराए जाएंगे। सात वाट के इस बल्ब की कीमत 104 रुपए होगी और उपभोक्ता से 10 रुपए लेकर उसे यह बल्ब दे दिया जाएगा।शेष राशि उसके मासिक बिल में जोड दी जाएगी।  
 
दो सौ यूनिट से अधिक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को अधिकतम 10 एलईडी बल्ब दिए जाएंगे और उन्हें भी इसी तरह की छूट दी जाएगी। 
Advertising