अप्रैल के आरंभ में बैंकों में होगी लंबी छुट्टी

Wednesday, Mar 18, 2015 - 02:46 PM (IST)

चेन्नईः अप्रैल के आरंभ में एक बार फिर बैंकों में लंबी छुट्टी होगी। महीने के पहले तीन दिन कई स्थानों पर बैंकों में कारोबार बंद रहेगा जबकि चौथे और पांचवें दिन सप्ताहांत होगा।
 
इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने बताया कि 01 अप्रैल को अकाउंट क्लोजिंग के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके अगले दिन कई राज्यों में महावीर जयंती की छुट्टी होगी जबकि 03 अप्रैल को गुड फ्राइडे है। शनिवार को बैंकों में आधे दिन ही काम होगा और रविवार सप्ताहांत की नियमित छुट्टी रहेगी। इस प्रकार महीने के पहले 5 दिन बैंकों में लगभग कोई कामकाज नहीं होगा। 
 
एसोसिएशन ने बताया कि तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 01 से 03 अप्रैल तक लगातार छुट्टी होगी जबकि अन्य राज्यों में छुट्टियों में अंतर रह सकता है। नियमों के मुताबिक रिजर्व बैंक या केंद्र सरकार के निर्देश के बिना छुट्टियों के दिन बैंकों में कामकाज नहीं हो सकता। 
Advertising