बाजार में सुस्ती, निफ्टी 8700 के करीब

Wednesday, Mar 18, 2015 - 09:58 AM (IST)

नई दिल्लीः सैंसेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है और ये 35.80 अंक यानी 0.12 फीसदी गिरकर 28700 के आसपास कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 14.10 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है और ये 8709.20 अंको पर नजर आ रहा है। सेसा स्टर्लाइट, गेल, सिप्ला, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में सबसे ज्यादा 2.69-0.42 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, भारती एअरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 1.15-0.58 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

मिडकैप शेयरों में फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज, एचएमटी, एमएमटीसी, भूषण, प्रिज्म सीमेंट में सबसे ज्यादा 5.25-3.78 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं पीएमसी फिनकॉर्प, रेडिंग्टन, गुजरात पिपावाव, हेथवे केवल, डेन नेटवर्क जैसे दिग्गज मिड कैप शेयरों में सबसे ज्यादा 3.70-1.63 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Advertising