‘एजेंटों की गतिविधियों के लिए बीमा कंपनियां जिम्मेदार होंगी’

Wednesday, Mar 18, 2015 - 09:49 AM (IST)

नई दिल्ली: बीमा नियामक इरडा ने आज कहा कि बीमा कंपनियां अपने एजेंटों की सभी प्रकार की गतिविधियों के लिए जिम्मेदार होंगी और नियमों के उल्लंघन को लेकर उन पर एक करोड़ रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा।  
 
बीमा एजेंटों को नियुक्त किये जाने को लेकर दिशानिर्देश जारी करते हुए बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने कहा कि बीमा कंपनियां अपने एजेंटों के कार्यों और इस दिशानिर्देश में उल्लेखित आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार होंगी और किसी प्रकार की गड़बडी के लिए उन पर जुर्माना लगाया जाएगा जो एक करोड़ रुपए तक हो सकता है।’’ साथ ही अगर कोई व्यक्ति बीमा एजेंट के रूप में नियमों के विपरीत काम करता है तो उस पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।
Advertising