अब सिर्फ एक Missed call पर मिलेगी अकाउंट बैलेंस की जानकारी

Saturday, Mar 14, 2015 - 10:32 AM (IST)

नई दिल्लीः अब अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट की जानकारी लेने के लिए आपके बैंकों के चक्कर काटने नहीं पडेंगे क्योंकि सरकारी और प्राइवेट बैंक अपने खाताधारकों के लिए मिस्ड कॉल बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवा रहा है।  
 
मिस्ड कॉल बैंकिंग सुविधा के तहत आपको अपने बैंक के नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा और बैंक आपको आपके खाते से जुड़ी कई जानकारियां हासिल होगी। इसके अलावा बैंक अपने ग्राहकों को एसएमएस पर भी ऐसी सुविधा दे रहे हैं। हाल ही में कुछ बैंकों ने अपने कस्टमर्स के लिए ये सुविधा जरूरी कर दी है।
 
आप जैसे ही अपने बैंक के तय नंबर पर फोन करेंगे, पहली ही रिंग के बाद फोन कट जाएगा और उसके कुछ देर बाद एसएमएस के जरिए आपको जानकारी हासिल हो जाएगी। ऐसे में जिन ग्राहकों ने अब तक अपना फोन नंबर रजिस्टर नहीं कराया है, वे ऐसा करा लें, क्योंकि यह सुविधा उसी नंबर से कॉल करने पर हासिल होगी, जो नंबर आपने बैंक के साथ रजिस्टर किया है। कुछ बैंक यह सुविधा मुफ्त देते हैं, जबकि कुछ बैंक इस सुविधा के लिए चार्ज वसूलते हैं। ऐसे में बेहतर यही होगा कि आप अपने बैंक से इस सुविधा के बारे में पूरी जानकारी ले लें।
 
कर्नाटक बैंक के ग्राहकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक के तय नंबर पर मिस्ड कॉल करना होता है। इसके अलावा एक्सिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सिंडिकेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, कैनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक जैसे कई बैंक भी यह सुविधा दे रहे हैं।
Advertising