जिओमी ने लांच किया किफायती 4G फोन रेडमी 2

Thursday, Mar 12, 2015 - 03:17 PM (IST)

नई दिल्ली: मोबाइल फोन बनाने वाली चीनी कंपनी जिओमी ने आज अपना किफायती 4G स्मार्टफोन रेडमी 2 लांच किया जिसकी कीमत 6999 रुपए रखी गई है।
 
 4. 7 इंच ड्रैगनट्रेल डिस्प्ले वाला यह फोन एण्ड्रॉयड 4. 4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और इसमें 64 बिट, 1.2 जीएचेजड क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर से लैस है, दो मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 2200 एमएएच बैटरी, एक जीबी रैम जैसे फीचर दिए गए हैं। कम समय में चार्ज करने के लिए क्विक-चार्ज सुविधा वाले इस फोन में 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 9. 2 मिलीमीटर मोटा है और इसका वजन 134 ग्राम वजन है। 
 
कंपनी के उपाध्यक्ष ह्यूगो बर्रा ने बताया कि यह फोन आज शाम 6 बजे से फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन बुक कराया जा सकेगा और 24 मार्च से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी जल्द ही भारत में इसका 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी वाला वर्जन भी लांच करेगी। 
Advertising