फेसबुक के मैसेंजर एप्प में छुपा था यह फीचर

Wednesday, Mar 11, 2015 - 11:44 AM (IST)

नई दिल्लीः फेसबुक के मशहूर मैसेंजर एप्प में एक ऐसा ऑप्शन छुपा है जिसके जरिए आप पैसे की लेन-देन कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह मैसेंजर एप्प 500 मिलियन लोगों द्वारा प्रयोग किया जाता है। यह फीचर स्टेनफोर्ड कंप्यूटर साइंस के एक स्टूडेंट द्वारा खोजा गया है जिसने हैकिंग के द्वारा इस फीचर के लिए छुपे कोड का पता लगाया और उसका स्क्रीनशॉट लिया। हालांकि फेसबुक ने अभी तक इस हैकिंग पर कोई टिप्पणी नहीं की है और ना ही इस बारे में कोई जानकारी दी है कि इस फीचर को कब एक्टिवेट किया जाएगा।

गौरतलब है कि फेसबुक के लीक हुए इस फीचर के माध्यम से केवल ‘पीयर टू पीयर’ ट्रांजैक्शन मुमकिन है यानी यह सुविधा आम यूजर के बैंकों के बीच पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा देगा न की रिटेलर और कंपनियों के बैंकों के बीच। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सेवा उन लोगों के बीच लोकप्रिय हो सकता है जो विदेशों से अपने घर पैसे भैजते हैं। वर्तमान में रेमिटेंस उद्योग से जुड़ी कंपनियां हुंडियां भेजने के लिए अपने ग्राहकों से काफी पैसा ऐंठती है। इसमें कटौती करके फेसबुक के पास मुनाफा कमाने का एक स्वस्थ स्रोत मौजूद है और इस तरह वह इस बाजार पर भी एकछत्र राज कायम कर सकती है।

Advertising