यात्रियो के लिए अच्छी खबर, अब ट्रेन में एक कॉल पर खाना हाजिर हो जाएगा

Tuesday, Mar 10, 2015 - 10:25 AM (IST)

नई दिल्ली: रेलयात्रियों को सफर के दौरान खानपान को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसके लिए उनका सफर काफी कठिन हो जाता है। लेकिन अब रेल यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं। अब ट्रेन में यात्रियों को केवल एक ही कॉल करना होगा और खाना हाजिर हो जाएगा क्योंकि अब ट्रेन में ऑनलाइन कैटरिंग की सुविधा मिलने लगी है।

गोरखधाम एक्सप्रेस के बाद अब गरीब रथ में भी गरमागरम लजीज भोजन मिलने लगा है। यात्रियों को सिर्फ इस टोल फ्री नंबर 18001034139 या 0120-43,83,89,299 पर कॉल करना होगा या फिर 139 पर एसएमएस (स्रूस्) भी कर सकते हैं।

यातायात प्रबंधक डीके ने बताया कि शहीद और आम्रपाली एक्सप्रेस के बाद अब सहरसा-अमृतसर-सहरसा और मुजफ्फरपुर-आनंदविहार-मुजफ्फरपुर गरीब रथ में भी कैटोरिंग की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। वहीं गोरखधाम एक्सप्रेस और आजमगढ़-दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस में यह सुविधा 23 जनवरी से ही मिल रही है।

बता दें कि 23 जनवरी को आइआरसीटीसी (IRCTC) ने 14 ट्रेनों में इस तरह की ई- कैटोरिंग सेवा शुरू की है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में भी यह सेवा शुरू की जाएगी।

Advertising