सोना 10 रुपए मजबूत, चांदी 200 रुपए लुढ़की

Wednesday, Mar 04, 2015 - 04:55 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में जारी नरमी के बीच आज स्थानीय मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 10 रुपए की मामूली बढ़त के साथ 27060 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जबकि चांदी 200 रुपए लुढ़ककर लगभग डेढ़ सप्ताह के न्यूनतम स्तर 36800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

सिंगापुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना 0.12 प्रतिशत चढ़कर 1204.74 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इस दौरान अमरीकी सोना वायदा भी 0.03 प्रतिशत मजबूत होकर 1204.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार डॉलर में जारी तेजी से दोनों कीमती धातुओं पर नकारात्मक असर पड़ा है। अमरीकी अर्थव्यवस्था में मजबूती के संकेत मिलने से फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ोत्तरी की संभावना से भी इनपर दबाव रहा है।
उल्लेखनीय है कि फेडरल रिजर्व के 17 में से सात सदस्यों ने जून में ब्याज दर में बढ़ोत्तरी की वकालत की है।
 
विश्लेषकों ने बताया कि निवेशकों की निगाह गुरुवार को होने वाली यूरोपीय केन्द्रीय बैंक की बैठक पर लगी हुई है जिसके कारण पिछले कुछ सत्रों में यूरो में गिरावट रही है। इस दौरान सिंगापुर में चांदी 0.06 प्रतिशत गिरकर 16.22 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

Advertising