..तो गिर सकती है आम आदमी पर गाज!

Tuesday, Mar 03, 2015 - 05:47 PM (IST)

नई दिल्ली: पूरे उत्तर पश्चिम भारत में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश किसानों के लिए मुसीबत लेकर आई है। पंजाब में बारिश के कारण गेहूं की फसल को करीब 25 फीसदी और आलू की फसल को करीब 15 से 20 फीसदी तक नुकसान पहुंचा है। बाकी राज्यों में भी फसल का यही हाल है। कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि अगर मंगलवार तक बारिश जारी रही तो आलू की फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। मौसम की इस मार का असर किसानों से लेकर आम जनता तक सब पर पड़ेगा। इससे सब्जियां मंहगी होने की उम्मीद जताई जा रही है। 

वहीं मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, इस सप्ताह के अंत तक बारिश की एक और मार पड़ सकती है। किसानों का कहना है कि खेतों में पानी भर जाने से आलू के सडऩे, हरा पड़ जाने या उसमें से अंकुर निकलने की आशंका है। पंजाब में करीब 35 लाख हेक्टेयर जमीन में गेहूं की फसल बीजी गई है। कंफेडरेशन ऑफ पोटेटो सीड फार्मर्स के प्रधान सुखजीत सिंह भट्टी का कहना है कि सूबे में फिलहाल 50 हजार हेक्टेयर जमीन में सीड का आलू तैयार है जिसकी पुटाई का काम चल रहा था। लेकिन, बारिश से खेतों में पानी जमा होने के कारण आलू की पुटाई बुरी तरह प्रभावित हुई है। 

Advertising