ग्राहक सेवाआें के लिए 111 का इस्तेमाल बंद करे वोडाफोन: ट्राई

Tuesday, Mar 03, 2015 - 01:05 PM (IST)

नई दिल्ली: क्षेत्रीय नियामक ट्राई ने आज दूरसंचार कंपनी वोडाफोन को निर्देश दिया कि वह अपनी ग्राहक सेवाआें के लिए ‘111’ का इस्तेमाल बंद करे क्योंकि यह राष्ट्रीय नंबरिंग योजना का उल्लंघन करता है। कंपनी से कहा गया है कि वह अनुपालन रपट 10 मार्च तक दाखिल करे।  
 
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने वोडाफोन को एक निर्देश में कहा है कि दूरसंचार विभाग ने 2003 में राष्ट्रीय नंबरिंग योजना की घोषणा की थी जिसके तहत 111 से 115 नंबर किसी भी सेवा के लिए आवंटित नहीं किया गया। इन नंबरों को अलग रखा गया है। हालांकि प्राधिकरण ने पाया कि विज्ञापनों आदि में वोडाफोन अपने ग्राहकों को सलाह दे रही है कि वे इंटरनेट सैटिंग आदि के लिए ‘111’ पर काल करें। 
 
Advertising