...तो ये है विश्व के सबसे धनी व्यक्ति

Tuesday, Mar 03, 2015 - 09:14 AM (IST)

न्यूयार्क: फोर्ब्स पत्रिका ने इस साल के लिए विश्व के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची जारी कर दी है जिसमें प्रथम पायदान पर माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स हैं । 
 
गेट्स ने इस साल फिर मैक्सिको के व्यवसायी कालोस स्लिम को पीछे छोड़कर प्रथम स्थान हासिल किया है । गेट्स की कुल संपत्ति  पिछले एक साल में तीन अरब डालर से बढ़कर तेरह फरवरी तक 79 अरब डालर हो गई है इसके साथ ही गेट्स पिछले 21 साल में सोलह बार इस सूची में पहले नंबर पर आ चुके है।
 
अमेरिकी निवेशक वारेन बफेट ने फैशन स्टोर जारा के संस्थापक अमानशियो ओटेगा को चौथे स्थान पर छोड़ते हुए इस सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया। बफेट के पास 72.7 अरब डालर की संपत्ति है । सूची में एक बार फिर अमेरिकी तकनीकी कंपनियों के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों का ही दबदबा रहा । सूची में टाप बीस में से  छह धनी व्यक्ति तकनीकी कंपनियों से हैं । 
Advertising