सोना 180 रुपए मजबूत, चांदी 400 रुपए चमकी

Monday, Mar 02, 2015 - 04:17 PM (IST)

नई दिल्लीः अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर जारी मजबूती के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 180 रुपए मजबूत होकर छह सप्ताह के उच्चतम स्तर 27300 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 400 रुपए चमककर छह सप्ताह के ऊंचे स्तर पर 37600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 

सिंगापुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना 0.73 प्रतिशत चढ़कर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 1221.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमंरिकी सोना वायदा भी 0.67 प्रतिशत की मजबूती के बाद 1221.20 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 

बाजार विश्लेषकों के अनुसार चीन में ब्याज दर में कटौती से दोनों कीमती धातुओं को मजबूती मिली है। वहाँ के केन्द्रीय बैंक ने अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए ऋण और जमा ब्याज दर में 25 आधार अंकों की कटौती की है। बेहतर विकास और आमदनी में बढ़ोत्तरी की संभावना से चीन में सोने की खरीद बढऩे की उम्मीद है। 
 
उन्होंने आशंका जताई कि अमरीका में शुक्रवार को जारी होनेवाले गैर-कृषि क्षेत्र के रोजगार के आंकड़े मजबूत रहने से पीली धातु पर प्रतिकूल असर होगा। अर्थव्यवस्था में सुधार एवं श्रम बाजार में बढ़त से अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ोत्तरी की संभावना प्रबल हुई है जिससे यह दबाव में रहा है। इस दौरान सिंगापुर में चांदी 0.66 प्रतिशत चमककर 16.71 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 
Advertising