सब्सिडी जोर पडऩे से सोना टूटा, चांदी मजबूत

Sunday, Mar 01, 2015 - 01:07 PM (IST)

नई दिल्लीः कमजोर वैश्विक रूख के बीच आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की मांग कमजोर पडऩे से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव लगातार पांचवें सप्ताह 70 रुपए की गिरावट के साथ 27120 रुपए प्रति दस ग्राम रह गए। वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढऩे से चांदी की कीमतों में तेजी आई ।  

बाजार सूत्रों के अनुसार डॉलर मजबूत होने के कारण कमजोर वैश्विक रूख के बीच आभूषण निर्माताओं और फुटकर मांग कमजोर पड़ने से बाजारधारणा कमजोर हुई ।  इसके अलावा निवेशकों ने शेयर बाजार में धन निवेश किया। इसका भी बाजार धारण पर असर पड़ा ।  
 
आभूषण निर्माताओं और फुटकर मांग कमजोर पडऩे से सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव क्रमश: 26970 और 26700 रू प्रति दस ग्राम तक नीचे चले गए ।  सप्ताह के अंतिम सत्रों में शादी विवाह वालों की लिवाली बढऩे से अंत में 70 रुपए की साधारण हानि के साथ क्रमश: 27120 और 26920 रू प्रति दस ग्राम बंद हुए। 
 
खरीदारी और बिकवाली के बीच गिन्नी के भाव मामूली उतार चढ़ाव के बाद पूर्वस्तर 23700 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 36750 रुपए तक लुढ़कने के बाद सप्ताहांत में 315 रुपए की तेजी के साथ 37200 रुपए किलों और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 290 रुपए चढ़कर 36555 रुपए किलो बंद हुए। सीमित कारोबार के दौरान चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 59000 : 60000 रुपए पर प्रति सैकड़ा बंद हुए।
 
Advertising