बैंकों की ऋण वृद्धि की दर घटकर 10 प्रतिशत पर

Sunday, Mar 01, 2015 - 12:51 PM (IST)

मुंबईः बैंकों का सकल ऋण दिसंबर तिमाही में 10.1 प्रतिशत बढ़ा है। एक साल पहले समान अवधि में बैंकों के ऋण की वृद्धि दर 14.2 प्रतिशत रही थी। रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इसी तरह इस अवधि में बैंकों की जमा की वृद्धि दर भी घटकर 10.9 प्रतिशत रह गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 15.4 फीसदी रही थी।

रिजर्व बैंक ने कहा है कि कुल जमा व ऋण की वृद्धि दर में गिरावट व्यापक आधार पर रही है। सभी आयु वर्गों में गिरावट देखने को मिली है। कुल जमा में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की हिस्सेदारी 73.3 प्रतिशत रही, जबकि कुल ऋण में उनका हिस्सा 71.2 फीसदी का रहा। वहीं दिसंबर तिमाही में जमा में निजी क्षेत्र के बैंकों की हिस्सेदारी 19.2 प्रतिशत व ऋण में 21 प्रतिशत रही।

Advertising