अच्छे आंकड़ों और बजट से उछला बाजार

Sunday, Mar 01, 2015 - 12:20 PM (IST)

मुंबईः मोदी सरकार के पहले पूर्ण बजट और संसद में पेश आर्थिक सर्वेक्षण में अर्थव्यवस्था के अच्छे आंकड़ों से बीते सप्ताह शेयर बाजारों में तेजी रही और बीएसई का सैंसेक्स 386 अंक की छलांग लगाकर 28975 अंक तथा नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86 उछलकर एक महीने के उच्चतम स्तर 8902 अंक पर पहुंच गया।

इस साल बजट शनिवार को पेश होने के कारण उस दिन शेयर बाजार में भी विशेष सत्र का कारोबार हुआ जिससे सप्ताह के दौरान कारोबारी दिवसों की संख्या बढ़कर 6 हो गई। इनमें सोमवार को बाजार ने गिरावट में कमजोर शुरूआत की और गुरुवार को भी इसमें बिकवाली का जोर रहा। वहीं शेष 4 दिन बाजार में लिवाली का जोर रहा। आलोच्य सप्ताह के दौरान सैंसेक्स 1.33 प्रतिशत यानि 386.39 अंक चढ़कर सप्ताहांत पर 29361.50 अंक पर निफ्टी 0.97 प्रतिशत चढ़कर 8901.85 अंक पर पहुंच गया।

सैंसेक्स यह 19 फरवरी के बाद का तथा निफ्टी का 29 जनवरी के बाद का उच्चतम स्तर है। इस दौरान बीएसई की कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 13058.62 करोड़ रुपए बढ़ गया। आने वाले सप्ताह में वाहन कंपनियों के बिक्री के आंकड़े तथा स्पैक्ट्रम नीलामी के परिणाम बाजार को प्रभावित कर सकते हैं।

Advertising