बजट से निराश बाजार, सैंसेक्स लुढ़का

Saturday, Feb 28, 2015 - 01:19 PM (IST)

मुंबईः मोदी सरकार के पहले पूर्ण बजट से निराश शेयर बाजारों में आज गिरावट देखी गयी। बीएसई का सैंसेक्स 100 अंक से ज्यादा उतर गया तथा नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17 अंक लुढ़क गया।

बजट पेश होने से पहले मनोनुकूल घोषाणाओं की उम्मीद में निवेशकों ने जमकर लिवाली की और शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखी गई और सैंसेक्स लगभग 300 अंक चढ़ गया लेकिन जैसे-जैसे वित्त मंत्री ने बजट भाषण पढऩा शुरू किया शेयर बाजारों की तेजी कम होती गई और बीच सत्र में लाल निशान को छूने के बाद भाषण कॉर्पोरेट जगत के लिए घोषणाएं शुरू होने से अचानक बाजार 350 अंक से ज्यादा चढ़ गया।

हालांकि तत्काल कोई बड़ी छूट या प्रोत्साहन घोषणा नहीं होने पर बाजार ने बजट भाषण समाप्त होते ही जबरदस्त गोता लगाया और कुछ ही मिनटों में सैंसेक्स 100 अंक से ज्यादा गिर गया। निफ्टी में गिरावट कम रही और यह पिछले सत्र के मुकाबले 17 अंक तक उतर गया।

Advertising