अाज जेब काटेंगे जेटली, जानिए पांच कारण?

Saturday, Feb 28, 2015 - 08:38 AM (IST)

नई दिल्ली: अाज वित्तमंत्री अरूण जेटली अपने बजट में आम आदमी को झटका दे सकते हैं। आईए आपको बताते हैं कि जेटली किन पांच कारणों से आपकी जेब काटेंगे।

1) केंद्र सरकार ने दो दिन पहले ही केंद्रीय करों में राज्यों के हिस्सेदारी 10 फिसदी बढ़ाकर 42 फीसदी कर दी है। इस हिसाब से जेटली के पास बजट के लिए अब सिर्फ 52 फीसदी रकम ही बची है। 

2) सरकार का फोकस सब्सिडी कम करने पर रहेगा। इसके चलते 10 लाख से ज्यादा आए आय वालों को सस्ती एलपीजी बंद की जा सकती है।

3) सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं में कई जगह पर घपलेबाजी है। इस घपलेबाजी को बंद करके इन योजनाओं का दायरा सीमित किया जाएगा।

4) शिक्षा और स्वास्थ जैसे जगहों पर बजट का आवंटन कम होगा, क्योंकि यह राज्य सूची के विषय है और करों में राज्यों की हिस्सेदारी 10 फिसदी बढ़ाकर इस मामले में केंद्र ने राज्यों को ज्यादा ताकत दे दी है।

5) बजट पेश करते वक्त कच्चे तेल की कीमतों में आने वाली संभावित तेजी को भी ध्यान में रखेंग,े लिहाजा इस सेक्टर में होने वाले संभावित घाटे को पूरा करने के लिए सर्विस टैक्स बढ़ाया जा सकता है। जिससे मोबाइल और इंटरनेट का बिल हवाई यात्रा, होटल में खाने के सहित कई और सेवाएं महंगी हो सकती हैं। 

Advertising