मात्र 3 सैकेंड में करें 3 घंटे की फिल्म डाउनलोड

Friday, Feb 27, 2015 - 03:08 PM (IST)

लंदनः अब आप 3 घंटे की एक पूरी फिल्म मात्र 2 सैकेंड में डाउनलोड कर सकेंगे।ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने 5जी डेटा कनैक्शन की टेस्टिंग के दौरान एक टेराबाइट प्रति सैकेंड की स्पीड हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया है।

सरे यूनिवर्सिटी के 5जी इनोवेशन सेंटर के शोधकर्ताओं ने वर्तमान डेटा कनैक्शन की स्पीड से हजारों गुना तेज स्पीड हासिल की। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह 4जी की औसत डाउनलोड स्पीड से 65 हजार गुना ज्यादा है।

शोधकर्ता 2018 में इस तकनीक को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करेंगे। सेंटर के निदेशक प्रोफेसर रहीम टाफाजोली के मुताबिक इस तरह की 10 अन्य तकनीकों का निर्माण कर लिया है। एक टेराबाइट प्रति सैकेंड की स्पीड को वायरलेस रूप दिया गया है। ब्रिटेन के शोधकर्ताओं से पहले सैमसंग इलैक्ट्रॉनिक्स ने 5जी की स्पीड का रिकॉर्ड बनाया था। कंपनी ने 7.5 गीगा बाइट प्रति सैकेंड की स्पीड हासिल की थी, जो सरे यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं से महज एक प्रतिशत ही कम है।

Advertising