ये हैं दुनिया के 5 सबसे शानदार एयरपोर्ट (देखो तस्वीरें)

Sunday, Feb 22, 2015 - 12:32 PM (IST)

इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट
एयरपोर्ट काऊंसिल इंटरनैशनल ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को 2.5 से 4 करोड़ यात्रियों को सुविधा देने की कैटेगरी में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा घोषित किया है। 

ताईपाई ताओयुआन
पिछले 2 सालों से लगातार आई.जी.आई. दूसरे स्थान पर था लेकिन इस बार की लिस्ट के हिसाब से ताइवान के ताओयुआन शहर में स्थित ताईपाई ताओयुआन एयरपोर्ट ने दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है।

चोंगकिंग एयरपोर्ट
चीन के चोंगकिंग में स्थित चोंगकिंग एयरपोर्ट तीसरे नंबर पर है। यह रैंकिंग कुल 34 पैमानों पर दी गई है जिनमें कस्टम क्लीयरैंस, इमीग्रेशन, ग्राऊंड्स हैंडल क्लीयरैंस, सुविधायुक्त वेटिंग एरिया, बिजनैस लाऊंज, शॉपिंग फैसिलिटी आदि हैं।

शंघाई हांगकियाओ
चीन के ही शंघाई में स्थित शंघाई हांगकियाओ एयरपोर्ट को एयरपोर्ट काऊंसिल इंटरनैशनल ने चौथे स्थान पर रखा है। 

छत्रपति शिवाजी इंटरनैशनल एयरपोर्ट 
एयरपोर्ट काऊंसिल इंटरनैशनल ने 2.5 से 4 करोड़ यात्रियों वाले एयरपोर्ट की इस कैटेगरी में मुम्बई के छत्रपति शिवाजी इंटरनैशनल एयरपोर्ट को 5वां स्थान दिया है। 
Advertising