हीरो समूह ने हीरो मोटोकार्प में 4 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

Wednesday, Feb 18, 2015 - 05:26 PM (IST)

नई दिल्ली: हीरो मोटोकार्प के प्रवर्तक हीरो समूह ने कंपनी में अपनी 4 प्रतिशत हिस्सेदारी अनुमानित 1,800 करोड़ रुपए से अधिक में बेच दी। ‘विकास के नए क्षेत्रों’ में कारोबार का विविधीकरण करने के लिए यह हिस्सेदारी बेची गई है। बृजमोहन लाल मुंजाल की अगुवाई वाले हीरो समूह ने एक बयान में कहा, ‘‘तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में कारोबार के विविधीकरण की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए हीरो समूह ने अपनी अग्रणी कंपनी हीरो मोटोकार्प में 70 लाख इक्विटी शेयर बेचे हैं।’’ 

हीरो मोटोकार्प में प्रवर्तक की हिस्सेदारी दिसंबर, 2014 के अंत तक 39.92 प्रतिशत थी। इस हिस्सेदारी बिक्री के बाद भी कंपनी में हीरो समूह की 36 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है। यद्यपि समूह ने सौदे के ब्यौरे का खुलासा नहीं किया, आज बंबई शेयर बाजार में हीरो मोटोकार्प के बंद शेयर भाव 2,663.45 रुपए के आधार पर सौदे का मूल्य करीब 1,864 करोड़ रुपए बैठता है। समूह के अधिकारियों ने सौदे का ब्यौरा साझा करने से इनकार किया लेकिन सूत्रों ने कहा, ‘‘यह 1,800 करोड़ रुपए से अधिक का सौदा है।’’

Advertising