स्पाइसजेट के बाद VISTARA ने दिया सस्ते टिकट का ऑफर

Wednesday, Feb 18, 2015 - 05:16 PM (IST)

नई दिल्लीः स्पाइसजेट और जेट एयरवेज की स्कीमों के बाद अब टाटा ग्रुप की एयरलाइन विस्तारा भी सस्ते हवाई टिकट दे रही है। एयरलाइन ने अपने किराए में एडवांस बुकिंग पर 45 फीसदी तक की कटौती की है। 
 
जनवरी में सर्विस शुरू करने वाली विस्तारा ने इमेडिएट बुकिंग पर किराए में 30 फीसदी और एडवांस बुकिंग पर 35 फीसदी तक की कटौती की है। दिल्ली-मुंबई की उड़ान के लिए इकोनॉमी क्लास का विस्तारा का किराया 6500 रुपए, प्रीमियम इकोनॉमी के लिए 9250 रुपए और बिजनेस क्लास के लिए 25000 रुपए था।
 
जून की उड़ानों के लिए ये किराए अब इकोनॉमी क्लास के लिए 3500 रुपए और प्रीमियम इकोनॉमी के लिए करीब 6500 रुपए हो गए हैं। विस्तारा ने बिजनेस क्लास का किराया भी 22000 रुपए से कम कर दिया है। पिछले हफ्ते स्पाइसजेट ने फ्लैश सेल के जरिए किराए में 75 फीसदी तक के डिस्काउंट का एलान किया था, जिसमें उसके टिकट की कीमत 599 रुपए से शुरू हो रही थी।

 

Advertising