Spicejet सौदे पर विचार कर रहा है प्रतिस्पर्धा आयोग

Tuesday, Feb 17, 2015 - 10:33 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सी.सी.आई.) विमानन कंपनी स्पाइजेट के इसके मूल प्रवर्तक अजय सिंह के साथ प्रस्तावित सौदे की जांच कर रहा है और इस बारे में फैसला किया जाना अभी बाकी है।  

नकदी संकट से जूझ रही इस विमानन कंपनी के बोर्ड ने इस सौदे को मंजूरी दी है जिसके तहत उसके स्वामित्व में बदलाव होगा तथा नया धन भी इसमें आयेगा।  प्रस्तावित सौदे को नागर विमानन मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। अब इसे भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सी.सी.आई.) सहित कई अन्य मंजूरियों का इंतजार है।  
 
सी.सी.आई. के अधिकारियों ने बताया कि आयोग को स्पाइसजेट सौदे के बारे में नोटिस 10-15 दिन पहले मिला और इस मामले में अंतिम फैसला अभी किया जाना है। स्पाइसजेट ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।
Advertising