घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 3.14 प्रतिशत बढ़ी

Tuesday, Feb 10, 2015 - 02:00 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू बाजार में जनवरी महीने में यात्री कारों की बिक्री 3.14 प्रतिशत बढ़कर 16930 इकाई पर पहुंच गई। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम द्वारा आज यहां जारी आंकड़ों के अनुसार इस दौरान पिछले साल जनवरी महीने में घरेलू बाजार में 164149 यात्री कारें बिकी थीं।

यात्री कारों के निर्यात में 16.51 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई और यह 41785 इकाई हो गई है। यात्री वाहनों की कुल बिक्री 230619 इकाई रही जो पिछले साल
इकाई रही जो पिछले साल जनवरी के मुकाबले प्रतिशत अधिक है। दुपहिया वाहनों की बिक्री 1.07 प्रतिशत से बढ़कर 1327957 हो गई। व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में 5.30 प्रतिशत की बढ़ौतरी रही और यह 52481 इकाई रही। इस साल के पहले महीने में देश में कुल वाहन बिक्री 1650382 रही जो पिछले साल के मुकाबले 1.66 प्रतिशत अधिक है।
 

Advertising