8 करोड़ बीमा ग्राहकों का डाटा हैक

Friday, Feb 06, 2015 - 02:34 AM (IST)

वाशिंगटन : अमरीका की दूसरी सबसे बड़ी हैल्थ इंश्योरैंस कम्पनी एंथम पर हैकरों ने हमला बोल दिया है। हैकरों ने कंपनी के डाटा बेस से करीब 8 करोड़ ग्राहकों से जुड़ी जानकारी उड़ा ली है। इसे कार्पोरेट सैक्टर में अब तक का सबसे बड़ा साइबर हमला माना जा रहा है। हैकरों ने कंपनी से जुड़े ग्राहकों की जन्म तिथि, मैडीकल आई.डी., सामाजिक सुरक्षा नम्बर, घर के पते, ई-मेल के पते और अन्य जानकारी उड़ा ली है। इस हमले से कंपनी को हुए नुक्सान का फिलहाल आकलन किया जा रहा है। यह कंपनी स्वास्थ्य बीमा से जुड़े कई प्लान चलाती है।

 कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि जांच के दौरान यदि उसके किसी ग्राहक का डाटा चोरी हुआ पाया गया तो वह ऐसे ग्राहकों को निजी तौर पर इसकी जानकारी देगी। कंपनी ने अपने कई ग्राहकों को ई-मेल करके उनका डाटा चोरी होने की सूचना भी दी है। कंपनी ऐसे ग्राहकों को गोपनीयता छुपाने की सेवा हासिल करने का खर्च भी ऑफर कर रही है।
Advertising