होंडा इस वर्ष पेश करेगी 15 नए मॉडल

Wednesday, Feb 04, 2015 - 08:28 PM (IST)

नई दिल्ली: स्कूटर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) इस वर्ष 15 नए मॉडल उतारने की तैयारी कर रही है। 
 
कंपनी ने कहा कि उसकी वैश्विक बिक्री में भारतीय बाजार की हिस्सेदारी बढ़कर 25 प्रतिशत पर पहुंच गई है और यह बाजार वर्तमान में भी और आगे भी उसकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। उसने कहा कि इस वर्ष पेश होने वाले 15 में से सात बिल्कुल नए मॉडल होंगे। हालांकि अभी हाल ही में तीसरी पीढ़ी की एक्टिवा स्कूटी पेश की गई है जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 48852 रूपए है।
 
कंपनी ने कहा कि इसके साथ ही स्टाइलिश मोटरसाइकिल सीबी शाइन का नया संस्करण पेश किया गया है। इसके अलावा ड्रीम युगा, ड्रीम नियो और डियो को आने सप्ताह में उतारा जाएगा।
 
Advertising