चीन में फेसबुक और जीमेल बंद

Saturday, Jan 31, 2015 - 11:02 AM (IST)

बीजिंगः चीन में इंटरनैट पर पहरा लगातार बढ़ रहा है। युवाओं को कठोर साइबर नीति के चलते कई दिक्कताें का सामना करना पड़ रहा है। बीजिंग की जिंग युएचेन एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल हैं। आजकल उन्हें फ्लिकर जैसी फोटो शेयरिंग वैबसाइट ब्राउज करने में दिक्कत आ रही हैं। फ्रांस, सिंगापुर और भारत की यात्रा के दौरान बनाए गए दोस्तों से फेसबुक पर संपर्क बनाने में भी उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। चीन में जी-मेल का प्रयोग लगभग असंभव सा है। चीनी अधिकारियों ने कुछ और वेबसाइटों पर पाबंदी लगाई है।

जिंग इससे काफी नाराज हैं। वह कहती हैं, ‘अगर देश में विरोध प्रदर्शन जायज हो और विरोध स्वरूप सड़कों पर अंडे फेंकने की इजाजत हो तो मैं निश्चित तौर पर इसके खिलाफ प्रदर्शन करूंगी।’ इंटरनैट पर रोक लगाने के मामले में चीन का लंबा इतिहास रहा है लेकिन अब वह आभासी निजी नेटवर्क या वीपीएन पर सीधे दखल दे रहा है।
 

Advertising