कभी देखा है इतनी तगड़ी बैटरी वाला पोर्टेबल चार्जर (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2015 - 05:38 AM (IST)

नई दिल्ली: बदलते दौर के साथ हमारा फोन तो स्मार्टफोन में बदल गया है मगर फोन की बैटरी अभी भी स्मार्ट नहीं हुई है। और अगर बात स्मार्टफोन की बैटरी की करें तो 7 से 8 घंटे में ही स्मार्टफोन की बैटरी दम तौड़ देती है व आप फोन को चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्लग ढूंढने लगते हैं। तो अगर आप भी अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं और अधिक देर तक काम के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं तो ज़ेरोलेमों आपके लिए पावर बैंक लेकर आया है।

यह एक ऐसा पावर बैंक है जो बिना बिजली के चार्ज हो जाता है और आपके आईफोन 6 और 6 प्लस, गैलेक्सी एस5 जैसे स्मार्टफोन्स को कम से कम सात बार चार्ज कर सकता है। ज़ेरोलेमों सोलरजूस सोलर पावर बैंक है जो सूर्य की रोशनी से चार्ज होता है और इसमें 20,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो एक बार चार्ज होने पर आपके स्मार्टफोन को कम से कम 7 बार तो चार्ज कर ही देगा। कीमत की जहां तक बात आती है तो इस पावर बैंक की कीमत 49 डॅालर (3042 रुपए) है।

मुख्य सुविधाएं -
इसमें टॅाप ग्रेड ए सेल 20,000 एमएएच की लिथियम पॉलिमर बैटरी शक्तिशाली 1.2 वाट मोनो क्रितल्लीन सौर पैनल के साथ दी गई है।
ज़ेरोलेमों सोलरजूस में एक साथ दो स्मार्टफोन्स को चार्ज किया जा सकता है।
यह हल्का और कॉम्पैक्ट बैटरी केस है।
इसकी बैटरी को 1000 से अधीक बार चार्ज किया जा सकता है।
किसी भी प्रकार की सूर्य रोशनी में यह पावर बैंक चार्ज हो जाएगा।
इसके अलावा यह आईफोन और एंड्रायड फोन को तेजी से चार्ज कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News