एशियाई अर्थव्यवस्था का विस्तार करेगी चॉकलेट

Saturday, Jan 31, 2015 - 03:29 AM (IST)

ब्लूमबर्ग: एक औद्योगिक ग्रुप ने कहा कि एशिया में चॉकलेट की मांग 20 प्रतिशत बढ़ जाने की संभावना है और इसका कारण नौजवानों में कन्फैक्शनरी और ड्रिंक्स प्रति बढ़ रहा रुझान है। 

यह मांग चीन, भारत और इंडोनेशिया में मध्यम वर्ग की आय बढऩे के कारण तेज हुई है। इंडोनेशिया कोको इंडस्ट्री एसोसिएशन के चेयरमैन पीटर जासमन ने कहा,‘‘सोया कीमतों में कमी का रुझान जारी रहने साथ इंडोनेशिया में उद्योगों का बाजार में भी हिस्सा बढ़ गया है।’’ 
 
Advertising