Pics: आईफोन6 जैसा दिखता है ये सस्ता 4जी स्मार्टफोन

Friday, Jan 30, 2015 - 12:35 PM (IST)

नई दिल्लीः स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी जेडटीई भी अब सस्ते 4जी स्मार्टफोन मार्कीट में कूद चुकी है। कंपनी अपना नया और सस्ता 4जी स्मार्टफोन जेडटीई ब्लेड एस6 लेकर आई है। आईफोन6 जैसे दिखने वाले इस फोन को एकसाथ ग्लोबल स्तर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

जेडटीई ब्लेड एस6 की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमत 249 डॉलर (लगभग 15327 रुपए) रखी गई है लेकिन भारत में इसे माइक्रोमैक्स यू यूरेका और लेनोवो ए6000 की टक्कर में लाया जाएगा। इसी के चलते इसकी कीमत 10 हजार रुपए से कम होगी। कंपनी अपने इस सस्ते 4जी फोन को ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अलीएक्सप्रेस के तहत उपलब्ध करवा रही है।

जेडटीई ब्लेड एस6 में 5 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। यह एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 5.0 लॉलीपॉप पर काम करता है। यह फोन जबरदस्त परफोर्मेश वाला होगा क्योंकि इसमें क्वॉलकोम स्नैपड्रेगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2 जीबी रैम दी गई है। इसमें 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है।

कैमरा स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए यह अच्छा फोन है। इसमें 13 एमपी कैमरा सोनी आईएमएक्स214 सेंसर के साथ पीछे तथा 5 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। 4जी नेटवर्क पर काम करने वाले इस फोन में 2400 एमएएच की बड़ी बैटरी लगी है, जबकि कनैक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटुथ 4.0 अलावा कई सारे फीचर्स दिए गए हैं।

Advertising