काले धन की जांच हेतु ई.डी. को चाहिए नई नोडल एजैंसी

Friday, Jan 30, 2015 - 02:11 AM (IST)

नई दिल्ली : एन्फोर्समैंट डायरैक्टोरेट (ई.डी.) काले धन को स्वदेश वापस लाने के लिए नोडल को-आर्डीनेटिंग एजैंसी का गठन करना चाहता है। चूंकि अभी कोई एजैंसी को-आर्डीनेट नहीं कर रही है तो काले धन मामलों की जांच करने के लिए ई.डी. प्रमुख एजैंसी है। निदेशालय ने डोमैस्टिक को-आर्डीनेशन एजैंसी हेतु कहा, क्योंकि विभिन्न एजैंसियां समान मामले की जांच कर रही हैं और किसी ने भी एक-दूसरे से अपनी जानकारी सांझा नहीं की है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वर्तमान में कोई ऐसा को-आर्डीनेट निकाय नहीं है। नोडल एजैंसी की मांग विशेष जांच टीम (एस.आई.टी.) की काले धन पर 7 जनवरी को हुई बैठक में उठाई गई थी। नई नोडल एजैंसी बनाने से काले धन के मामलों की जांच में तेजी आएगी। अभी ई.डी. की सारी जांच मनी लांड्रिग पर ही अटकी है। एन्फोर्समैंट डायरैक्टोरेट सभी एजैंसियों के लिए जानकारी सांझा करने हेतु प्रोटोकॉल बनाना चाहता है। 
 
Advertising