Gmail में जुड़ा कमाल का फीचर, अब किसी को भी भेजें पैसे

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2015 - 05:27 AM (IST)

जालंधर: सर्च जायंट कंपनी गूगल की ई-मेल सर्विर जी-मेल का प्रयोग बड़े पैमाने पर किया जाता है। कंपनी ने अपनी इस सर्विर में एक नया और कमाल का फीचर जोड़ दिया है। जी-मेल अब सिर्फ किसी को संदेश भेजने, डॉक्यूमेंट भेजने के लिए नहीं रह गई है अब आप इससे किसी को पैसे भी भेज सकते हैं।

जी हां, आपने सही पढ़ा है। जी-मेल पर किसी व्यक्ति को पैसे भी ट्रांसफर किए जा सकते हैं। जी-मेल इस्तेमाल करने वालों को किसी को मैसेज भेजते वक्त पैसे भेजने का भी अॅाप्शन दिखेगा। परंतु गूगल की यह सर्विस अभी सिर्फ यू.के में ही शुरू की गई है। 18 वर्ष की उम्र के जी-मेल यूजर इस सर्विस का लुत्फ उठा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News