सोना फिसला और चांदी लुढ़की जानिए आज के भाव

Thursday, Jan 29, 2015 - 05:40 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में पीली धातु के लगातार चौथे दिन गिरने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 120 रुपए फिसलकर 28300 रुपए प्रति10 ग्राम पर आ गया और चांदी 420 रुपए उतरकर 39100 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
 
सिंगापुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिवस 0.6 प्रतिशत तक टूटने के बाद आज सोना हाजिर 0.2 प्रतिशत कमजोर होकर 1282.11 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। साथ ही अमरीकी सोना वायदा भी 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1281.90 डॉलर प्रति औंस रहा।  
 
डीलरों के मुताबिक फेडरल रिजर्व की बैठक के बाद जारी ब्यौरे में अमरीकी अर्थव्यवस्था के मजबूती के संकेत से ब्याज दरों में इस वर्ष बढ़ौतरी करने की उम्मीद में स्टॉकिस्टों की बिकवाली से पीली धातु में नरमी देखी जा रही है। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर भी 0.14 प्रतिशत फिसलकर 17.81 डॉलर प्रति औंस रही।

 

Advertising