मारुति सुजुकी का मुनाफा 17.77 प्रतिशत बढ़ा

Tuesday, Jan 27, 2015 - 02:31 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा दिसंबर 2014 में समाप्त तिमाही में 17.77 प्रतिशत बढ़कर 802.16 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 681.15 करोड़ रुपए रहा था।

कंपनी ने आज यहां निदेशक मंडल की बैठक के बाद एकल परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि आलोच्य अवधि में उसकी आमदनी 11010.79 करोड़ रुपए के मुकाबले 15.38 प्रतिशत बढ़कर 12704.72 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

आलोच्य तिमाही में उसने 323911 वाहन बेचे जो अक्तूबर-दिसंबर 2013 की तिमाही के मुकाबले 12.4 प्रतिशत अधिक है। इसमें निर्यात 43.8 प्रतिशत बढ़कर 28709 इकाई रही। कंपनी ने कहा कि ज्यादा बिक्री, लागत मूल्य में कमी और डॉलर के मुकाबले रुपए की मजबूती से आलोच्य तिमाही में उसे लाभ हुआ है।

Advertising