Pics: 6 ऐसे हाई-टेक फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स जिनमें होगी 4GB रैम

Tuesday, Jan 27, 2015 - 01:50 PM (IST)

नई दिल्लीः 4 जीबी रैम के साथ कुछ स्मार्टफोन्स आ चुके हैं और कुछ आने वाले हैं। पढ़िए 4 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन्स के बारे में।

आसुस जेनफोन 2
आसुस ने इस साल सीईएस टेक शो में 4 जीबी रैम वाला जेनफोन 2 स्मार्टफोन लांच किया। आसुस ने इस फोन में काफी हाई स्पेसिफिकेशन दी है। इसका डिस्प्ले फुल एचडी है और रेजल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। इसमें 13 मैगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मैगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। 4 जीबी रैम के साथ-साथ इसमें 2.3 गीगाहर्त्ज का 64 बिट इंटेल ऐटम प्रोसेसर Z3580 है एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जशन लॉलीपॉप (5.0) भी है। इसमें जेन यूजर इंटरफेस है और काफी लम्बी बैटरी लाइफ है। आसुस के मुताबिक 2015 के दूसरे क्वॉर्टर में यह फोन भारत लाया जाएगा।

श्याओमी Mi
श्याओमी Mi नोट प्रोकॉम्पिटिशन में बने रहने के लिए चीन की कम्पनी श्याओमी ने Mi आईनोट प्रो उतारा है। एमआई नोट प्रो में 4 जीबी रैम और नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 64-बिट प्रोसेसर है। इसके अलावा Mi नोट प्रो को 2K डिस्प्ले देने की बात कही है। मार्च के अंत तक यह फोन भारत में उतार दिया जाएगा और कीमत करीब 32,500 रुपए होगी।

सैमसंग गैलेक्सी S6
गैलेक्सी S5 से मिली निराशा के बाद सैमसंग अब गैलेक्सी S6 से मार्कीट में वापसी करना चाहेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक S6 एक प्रीमियम हैंडसेट होगा। खबर है कि फोन मेटल और ग्लास का बना होगा। इसमें 4 जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 810 या एक्सिनॉस प्रोसेसर होगा। इसमे ड्यूल एज वाली स्क्रीन होगी और इसका डिस्प्ले 5.2 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले होगा। इस फोन में 20 मैगापिक्सल प्राइमरी और 5 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। साथ-साथ यह फोन 4जी LTE कनैक्टिविटी के साथ आएगा।

एचटीसी हिमा
एचटीसी हिमा (M9) ''हिमा'' कोडनेम वाले इस हैंडसेट के साथ महंगे स्मार्टफोन्स के मार्कीट में अपनी धाक जमाना चाहती है HTC। कहा जा रहा है कि इस फोन का डिजाइन एकदम हट के होगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ आएगा। इस फोन का फ्रेम पूरी तरह मेटल का होगा। अफवाहों का बाजार गरम है लेकिन एचटीसी ने इस फोन की लुक्स को काफी छिपा कर रखा है। इसलिए लुक्स के बारे में कुछ भी कहना काफी मुश्किल है।

सोनी एक्सपीरिया Z4
इस साल की मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में सोनी अपना नया फोन एक्सपीरिया Z4 उतारने की तैयारी में है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Z4 में क्यूएचडी डिस्प्ले होगा, तो कुछ का कहना है कि इसमें फुल एचडी डिस्प्ले होगा। इसके अलावा अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस फोन में 64 बिट स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 20.7 मैगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा, एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप होगा और साथ ही 4जी LTE को भी सपोर्ट करेगा।

वावे मेट डी8
अगर खबरों पर भरोसा करें, तो वावे भी MWC 2015 में नए हाई-एंड फोन के साथ धमाका करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में 4 जीबी रैम और अपडेटेड 8-कोर प्रोसेसर हो सकता है।

Advertising