काला धन: सरकार कर रही है दायरा बढ़ाने पर विचार

Saturday, Jan 24, 2015 - 02:28 AM (IST)

नई दिल्ली : काले धन की समस्या पर गठित विशेष जांच दल ने उच्चतम न्यायालय को सूचित किया है कि सरकार ‘विशिष्ट अपराध’ की परिभाषा का दायरा बढ़ाकर कर चोरी के अपराध को आस्ट्रेलिया, कनाडा और अमरीका सहित 25 देशों की तरह ही इसे दायरे में लाने पर विचार कर रही है। जांच दल ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि धन शोधन निरोधक कानून, 2002 की अनुसूची के तहत उन विशिष्ट अपराधों की सूची है जिनके लिए कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। कर चोरी अभी तक विशिष्ट अपराध नहीं है। 

विशेष जांच दल ने हाल ही में शीर्ष अदालत को यह बताया कि केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड इस संबंध में कवायद कर रहा है कि आय कर कानून के किन प्रावधानों को विशिष्ट अपराधों के दायरे में लाया जाना चाहिए।
Advertising