2014 के सबसे बेकार पासवर्ड, कहीं आपका तो नहीं पासवर्ड यह

Saturday, Jan 24, 2015 - 12:30 PM (IST)

नई दिल्लीः पासवर्ड वह चाबी है जो आपके सारे राज खोल सकती है। चाहे वह फेसबुक प्रोफाइल का पासवर्ड हो या ऑनलाइन बैंकिंग का या ऑफिशियल मेल का। पासवर्ड प्रोटैक्शन और डाटा सेफ्टी के लिए काम करने वाली कम्पनी स्प्लैश डाटा ने 2014 के सबसे बेकार 25 पासवर्ड्स की लिस्ट जारी की है। इन 25 पासवर्ड्स को हैकर्स बड़ी ही आसानी के साथ हैक कर लेते हैं।

स्प्लैश डाटा ने अपनी सूची में 2014 में 3.3 मिलियन लीक हुए पासवर्ड्स को शामिल किया है। पिछले साल की तरह इस बार का सबसे बेकार पासवर्ड भी ‘123456’ ही है। अन्य पासवर्ड्स जो ज्यादा प्रयोग किए जाते हैं उनमें ‘1234’, ‘12345’, ‘qwerty’, ‘dragon’ और tootball भी शामिल हैं। 

स्प्लैश डाटा के अध्यक्ष मोर्गन स्लेन ने कहा कि केवल नंबर पर आधारित पासवर्ड से बचें। विशेषकर एक अनुक्रम नंबरों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। कई वैबसाइट्स मजबूत तथा शब्द व अंक मिश्रित पासवर्ड की आवश्यकता जताती हैं। स्लेन के अनुसार लंबे कॉमन पासवर्ड भी सुरक्षित नहीं होते हैं।

सेफ  पासवर्ड  के कुछ टिप्स
* एक अनुक्रम जैसे कि ‘qwertyuiop’ जैसे पासवर्ड का प्रयोग न करें क्योंकि ये शब्द की-बोर्ड के सबसे ऊपर आते हैं।
* खेल के प्रसिद्ध शब्दों जैसे कि baseball, football, hockey और golfer आदि का इस्तेमाल न करें।
* पसंदीदा टीमों के नामों जैसे कि monkey, eagles आदि को पासवर्ड्स में शामिल न करें।
* पासवर्ड के लिए जन्मतिथि तथा बच्चों के नामों का प्रयोग न करें। 8 या ज्यादा कैरेक्टर्स पासवर्ड में शामिल करें।
* पासवर्ड में कैपिटल और स्माल दोनों लैटर्स के साथ स्पैशल कैरेक्टर्स भी शामिल करें।

Advertising