ट्विटर का नया फीचर, “While You Were Away”

Friday, Jan 23, 2015 - 02:45 PM (IST)

नई दिल्ली: ट्विटर ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस नए फीचर के मुताबिक, कई बार इंटरनेट नहीं होने की वजह से या ट्विटर यूज न करने के कारण जिन ट्वीट्स को आप अपने ट्विटर अकाउंट की टाइमलाइन पर नहीं देख पाते उन्हें अब ट्विटर के नए फीचर से दोबारा देख पाएंगे। यह फीचर आज एपल आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्ट होगा, जिसका नाम है “While You Were Away”। जल्द ही लोग इसका प्रयोग एंड्रॉएड और वेब पर भी कर पाएंगे।   

ट्विटर ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि जब आप रास्तें में हैं तो आप ट्विटर यूज न करने के दौरान बहुत कुछ मिस कर देते हैं। लोकिन “While You Were Away” फीचर के जरिए जब आप ट्विटर पर चेक इन करते हैं तो अपनी टाइमलाइन पर पुराने बेस्ट ट्वीट्स का एक रीकैप देख सकेंगे। लेकिन अगर ज्यादातर समय आप ट्विटर यूज कर रहे हैं तो यह रीकैप आपको कम दिखेंगे।

ट्विटर ने यह फीचर अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है, ताकि वह ट्विटर पर हर समय एक्टिव रहें या न रहें लेकिन चेक-इन करते ही उन्हें पिछले कुछ समय का पूरा ब्यौरा ट्वीट्स के जरिए टाइमलाइन पर मिल जाए।

Advertising