1,00000 फीट से गिरकर भी बच गया आईफोन 6! (Watch Video)

Monday, Jan 19, 2015 - 05:21 AM (IST)

जालंधर: क्या आप अपने नए आईफोन को लेकर इस चिंता में हैं कि कहीं आपका आईफोन 6 गिर कर खराब न हो जाए। एप्पल ने पिछले साल आईफोन 6 और 6 प्लस को 53,500 और 62,500 की शुरूआती कीमत पर लांच किया था। अब अगर इतना महंगा फोन है तो चिंता भला किसे नहीं होगी। मगर अब घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपके लिए एक खुशखबरी है। कुछ कारणों से एप्पल का नया स्मार्टफोन 100,000 फीट से गिर कर भी बच सकता है।

फोन केस मेकर अर्बन आर्मोर गियर द्वारा एक वीडियो बनाया गया है जिसे यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को नए आईफोन 6 के साथ 28 सितंबर को बनाया गया था। इसमें आईफोन 6 को 100,000 फुट उपर अंतरिक्ष में सही तरीके से काम करते दिखाया गया है, जहां 70 मील की रफ्तार से हवा और शुन्य से 79 डिग्री कम तापमान होता है।

अर्बन आर्मोर गियर की टीम द्वारा फ्लाइट रिग में आईफोन 6, 1 जीपीएस, 2 गो प्रो कैमरे के साथ अंतरिक्ष में भेजा जाता है। आईफोन 6 को कंपनी द्वारा कम्पोजिट आईफोन 6 केस में होता है और वो भी बिना किसी गाड़ के। परंतु जब आईफोन वापस धरती पर गिरता है तो सही सलामत बच जाता है और सही से काम कर रहा होता है।

Advertising