Facebook पर नया ट्रेंड, लगाएं पुरानी प्रोफाइल फोटो और करें नॉमिनेट

Friday, Jan 16, 2015 - 05:48 PM (IST)

नई दिल्ली: फेसबुक अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया लाता रहता है और लोग भी इस नए फीचर को हाथों-हाथ लेते है। इसी क्रम में फेसबुक अब एक नया फीचर लेकर आया है, जिसके तहत आप फेसबुक पर अपनी यादों को फिर से ताजा कर सकते है। जी हां, इन दिनों फेसबुक पर एक ट्रेंड चल रहा है। इस ट्रेंड के मुताबिक, आपको अपनी पहली फेसबुक प्रोफाइल फोटो दोबारा से लगानी होगी और ऐसा करने के बाद अपने किसी भी तीन दोस्तों को ऐसा करने के लिए नॉमिनेट करना होगा।

बता दें कि फेसबुक पर एक शख्स ने इस ट्रेंड को शुरू किया था, जो धीरे धीरे ट्रेंड बन रहा है। तर्क दिया जा रहा कि इस साल 4 फरवरी को फेसबुक अपनी 11वीं सालगिरह मनाएगा, इसलिए लोग अपनी पुराने फोटो शेयर कर रहे हैं। ट्विटर पर भी ''first profile picture'' टर्म के साथ कई ट्वीट्स देखने को मिल रहे है। लोग भी इस ट्रेंड के जरिए अपने दोस्तों को शर्मिंदा करने का मजा उठा रहे हैं। हालांकि फेसबुक ने इस ट्रेंड पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। 

Advertising