लक्ष्मी विलास बैंक का मुनाफा 338 प्रतिशत बढ़ा

Tuesday, Jan 13, 2015 - 01:55 PM (IST)

मुंबईः निजी क्षेत्र के लक्ष्मी विलास बैंक का शुद्ध मुनाफा दिसंबर 2014 में समाप्त तिमाही में 338 प्रतिशत बढ़कर 32.56 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 7.43 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

बैंक ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि इस दौरान उसका कुल राजस्व 55.26 करोड़ रुपए के मुकाबले 14.98 प्रतिशत बढ़कर 63.54 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। तिमाही के दौरान बैंक अपनी गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) में कमी करने में सफल रहा। उसका सकल एनपीए 5.6 प्रतिशत से घटकर 3.4 प्रतिशत पर आ गया और शुद्ध एनपीए 4.33 प्रतिशत से गिरकर 2.37 प्रतिशत रह गया।
 

Advertising