जल्द ही 504 दवाएं मिलेंगी सस्ती कीमतों पर

Tuesday, Jan 13, 2015 - 11:05 AM (IST)

मुंबईः जल्द ही डायबीटीज, हृदयरोग और इन्फेक्शन आदि से जुड़ी कुल 504 दवाएं बेहद कम कीमत पर देश भर में मिल सकेंगी। यह दवाएं 20 से लेकर 70 फीसदी तक कम कीमत पर मिलेंगी। इनमें जन औषधि योजना (जेएएस) के तहत मिलने वाली 105 दवाएं भी शामिल हैं। यानी अभी तक सिर्फ जन-औषधि केंद्रों पर मिलने वाली यह सस्ती दवाएं भी अब हर मैडिकल स्टोर पर मिल सकेंगी। जेएएस को लागू करने वाली संस्था ब्यूरो ऑफ फार्मा पीएसयू ऑफ इंडिया (बीपीपीआई) के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दवाओं की सस्ती कीमतें इसी साल 1 अप्रैल से लागू हो सकती हैं।

क्वॉलिटी पर भी कंट्रोल
सस्ती की जाने वाली इन 504 दवाओं में डायबीटीज, इन्फेक्शन, ऐंटिबायॉटिक दवाएं, हृदय रोग, गेस्ट्रो और विटामिन आदि होंगी। इंडियन मेडिकल असोसिएशन (आईएमए) के महासचिव डॉ़ के.के. अग्रवाल ने बताया कि आईएमए ने बीपीपीआई के सामने इन दवाओं के सस्ता होने के साथ-साथ, केवल जन औषधि केंद्रों के बजाय हर मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध होने की बात रखी। डॉ़ अग्रवाल का कहना है कि दवाओं के सस्ता होने के साथ-साथ उनकी उपलब्धता भी मरीजों के लिए एक बड़ा विषय है। आईएमए ने बीपीपीआई के सामने इन दवाओं का क्वॉलिटी कंट्रोल करने की भी बात रखी है। गौरतलब है कि इन दवाओं पर उच्च स्तर का क्वॉलिटी कंट्रोल करने के लिए मंगलवार को एक विशेष बैठक होगी।

क्या है जन औषधि योजना
औषधि विभाग की पहल पर 25 नवंबर 2008 को जन औषधि योजना की शुरुआत हुई थी। इसके तहत देश के हर जिले में एक जन औषधि केंद्र खोलने का प्रावधान है। फिलहाल देश भर में केवल 100 जन औषधि केंद्र हैं। गौरतलब है कि जन औषधि योजना के तहत मिलने वाली सस्ती और जेनेरिक दवाएं सिर्फ इन्हीं औषधि केंद्रों पर मिलती हैं। यही कारण है कि अभी तक इन सस्ती दवाओं तक बहुत कम लोगों की पहुंच है।

 

Advertising