.. अब हर व्यक्ति को मिलेगी पेंशन!

Wednesday, Jan 07, 2015 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्ली: नौकरी से रिटायर होने के बाद हर शख्स की यही चिंता होती है कि अब वह अपना गुजारा कैसे करेगा। उसे या तो पेंशन का सहारा होता है, या फिर वह दुबारा से कोई नौकरी या अपना काम शुरु करके अपना घर चला सकता है। लेकिन अब ऐसे लोगों की टेंशन घटाने के लिए नेशनल पेंशन योजना लाई गई है। यह एक ऐसा प्लान है जिसके अंतर्गत लोग अपने सर्विस पीरियड के दौरान धन इन्वेस्ट करके रिटायरमेंट के बाद उस रुपए को पेंशन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। 

बता दें कि नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) को सबसे पहले 2004 में सरकारी कर्मचारियों को लिए शुरू किया गया था। हालांकि एक मई 2009 से एनपीएस से इसे सभी भारतीय नागरिकों के लिए खोल दिया गया। इसमें 18 से 60 साल के भारतीय नागरिक निवेश कर सकते हैं। नई योजना होने की वजह से इसके बारे में लोगों को कम जानकारी है। इसमें दो तरह के निवेश विकल्प- टियर 1 और टियर 2 हैं। एनपीएस योजना में मामूली रकम जमा करके आप अपना आने वाला कल यानी बुढ़ापा संवार सकते हैं। 

सरकार ने प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस के देश भर में 285 केंद्र तय किए हैं, जिन्हें संचालित करने के लिए सरकार ने 17 बैंकों को लाइसेंस दिया है। नई स्कीम के तहत आप किसी भी बैंक में खाता खोल सकते हैं लेकिन अगर आप उस बैंक की कार्यप्रणाली से नाखुश हैं तो आपको बैंक बदलने की छूट होगी। एनपीएस में निवेश की न्यूनतम सीमा 1000 रुपए सालाना है, जबकि अधिकतम निवेश की सीमा 12000 रुपए है। इसमें आप बचत के हिसाब से ज्यादा से ज्यादा पैसा जमा कर सकते हैं। 

Advertising